हिमाचलः भारी बर्फबारी व बारिश के चलते केलांग, उदयपुर, पांगी में शुरुआती तीन बोर्ड परीक्षाएं स्थगित
Raveena kumari March 3, 2025
Read Time:55 Second
धर्मशाला: एचपी बोर्ड की चार मार्च से शुरू हो रहीं परीक्षाओं के शुरुआती तीन पेपर लाहुल-स्पिति के केलांग व उदयपुर तथा जिला चंबा के पांगी क्षेत्र में स्थगित कर दिए गए हैं। भारी बर्फबारी व बारिश के चलते इन क्षेत्रों में अभी परीक्षा सामग्री नहीं पहुंच पाई है। स्थगित होने वाली परीक्षाओं को निर्धारित शेड्यूल के बाद अप्रैल में विशेष रूप से करवाया जाएगा। वहीं, अन्य सभी क्षेत्रों में परीक्षा सामग्री पहुंच गई है और यहां तय कार्यक्रम के अनुसार चार मार्च से ही वार्षिक परीक्षा का संचालन करवाया जाएगा।