कौन हैं महाकुंभ में वायरल गर्ल “मोनालिसा” आँखों की खूबसूरती से वायरल

images (21)
0 0
Read Time:3 Minute, 47 Second

माउंटेन वैली टुडे, महाकुंभ नगर:  विश्वविख्यात एक पेंटिंग है “मोनालिसा”। जानते तो आप भी होंगे, या इसके बारे में सुना होगा। मोनालिसा पेंटिंग को अलग-अलग एंगल से देखने पर इसकी भंगिमाएं बदल जाती हैं। इसकी मुस्कुराहट में गहरा रहस्य है। 

इसे शुरू में देखने पर मुस्कुराती दिखाई देती है। थोड़ा गौर से देखने पर इसकी मुस्कान फीकी हो जाती है और बाद में उसके चेहरे से मुस्कान पूरी तरह गायब हो जाती है। 

ऐसी ही एक रहस्मयी युवती महाकुंभ में अब सोशल मीडिया पर वायरल है, नाम है “मोनालिसा”। मोनालिसा के हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते हैं, सब में इसकी एक नई कहानी होती है। पहले खुद के पढ़ाई छोड़ने का वीडियो, फिर भाई को पढ़ाने का वीडियो आया। 

-लोगों को झकझोर रही कहानी

इंदौर की रहने वाली “मोनालिसा” फिलहाल महाकुंभ क्षेत्र में पवित्र और शिव की प्रतीक रूद्राक्ष घूम-घूम कर बेच रही हैं। आंखों का रंग अलग होने के कारण “मोनालिसा” की सौंदर्य प्रशंसा हो रही है तो उनका गरीबी में बीता बचपन और पीड़ा भरी कहानी लोगों को झकझोर रही है। 

-मुझे अब करोड़ों लोग जानते हैं

“मोनालिसा” कहती हैं कि दो दिन स्कूल गई थी। भाई पढ़ सके इसलिए पढ़ाई छोड़ दी। अब कंठी माला की कमाई से घर चलता है। मोनालिसा का वीडियो बहुत वायरल है, उनके पास अब कंठी-माला खरीदने के लिए विदेशी ग्राहक भी आ रहे हैं, जबकि दिन भर मीडिया के कैमरे उनसे बात करते हैं। वह बहुत खुश हैं, कहती हैं मुझे तो भरोसा नहीं होता कि मुझे अब करोड़ों लोग जानते हैं। कदाचित मैं सेलीब्रेटी बन गई हूं।”मोनालिसा” कहती हैं कि दो दिन स्कूल गई थी। भाई पढ़ सके इसलिए पढ़ाई छोड़ दी। अब कंठी माला की कमाई से घर चलता है। मोनालिसा का वीडियो बहुत वायरल है, उनके पास अब कंठी-माला खरीदने के लिए विदेशी ग्राहक भी आ रहे हैं, जबकि दिन भर मीडिया के कैमरे उनसे बात करते हैं। वह बहुत खुश हैं, कहती हैं मुझे तो भरोसा नहीं होता कि मुझे अब करोड़ों लोग जानते हैं। कदाचित मैं सेलीब्रेटी बन गई हूं।

गौरतलब है कि मोनालिसा से पहले महाकुंभ में इंस्टाग्राम पर रील बनाने और एंकरिंग करने वाली हर्षा रिछारिया कुछ दिन पहले निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि के शिविर में आई थीं।उत्तराखंड निवासी हर्षा मेला क्षेत्र में भगवा वस्त्र धारण करते हुए भ्रमण करती रहीं। इस बीच, सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो वायरल होने पर उनके पक्ष-विपक्ष में तरह-तरह के कमेंट शुरू हो गए। फिर अचानक ही उनका रोते हुए वीडियो वायरल हुआ, जिसके चलते हर्षा पर काफी विवाद बना हुआ है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %