करोड़ों की ठगी मामले के दो सगे भाई दिल्ली से गिरफ्तार

0 0
Read Time:3 Minute, 0 Second

देहरादून: करोड़ो की ठगी मामले के दो सगे ईनामी भाईयों को एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। इन सगे भाईयों पर 25कृ30 करोड़ की ठगी मामले में 25 हजार व 10 हजार का ईनाम घोषित था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड द्वारा ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु की गई कार्यवाही के फलस्वरूप बीती रात थाना पटेल नगर, दिल्ली क्षेत्र से जनपद पिथौरागढ़ के कोतवाली पिथौरागढ के धोखाधड़ी, गैंगस्टर व अन्य अन्य मामलो में फरार चल रहे दो सगे भाई जगदीश बोरा जिस पर 25 हजार का ईनाम घोषित था व उसके भाई कमलेश बोरा जिस पर 10 हजार का ईनाम घोषित था गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया कि आरोपी जगदीश बोरा व कमलेश बोरा द्वारा वर्ष 2019 से पिथौरागढ़ क्षेत्र के भोलेकृभाले व्यक्तियों को शेयर मार्केट, अलग-अलग स्कीमो में धनराशि इन्वेस्ट कर अत्यधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर लगभग 40कृ50 व्यक्तियों से लगभग 25कृ30 करोड रूपये हडप लिये तथा उनके द्वारा पैसा वापस माँगने पर बताया जाता था कि उनका पैसा शेयर मार्केट में लगा है अभी बाजार बढ़ने पर मुनाफा होने पर पैसा वापस मिल जायेगा। तुम लोग अभी और अधिक धनराशि लगाओगे तो और मुनाफा हो जायेगा। कई व्यक्तियों को हल्द्वानी जनपद नैनीताल में सस्ते दाम में जमीन दिलाने के नाम पर एडवान्स में पैसा लेकर ठगी की जाती थी। उक्त दोनो भाईयों के साथ-साथ 17 व्यक्तियों का गैंग बना हुआ था, उक्त गैंग के विरूद्व जनपद पिथौरागढ में अलग-अलग थानों में दर्जनों मुकदमें पंजीकृत है, जो अलग-अलग क्षेत्र में सक्रिय थे। उक्त गैंग के विरूद्ध पिथौरागढ के अलगकृअलग थानो में कई मुकदमें दर्ज है। बताया कि एसटीएफ टीम विगत 2 वर्ष से इनको पकडने के लिए मैनुवल सूचना एकत्र कर रही थी एंव इनको पकडने के लिए कई राज्यों में लगातार दबिश दे रही थी। उक्त एकत्र की गयी मैनुवल सूचना के आधार पर टीम द्वारा दोनो भाईयों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी गयी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %