हल्द्वानी: सीआरपीएफ जवान और कांस्टेबल में नोकझोंक

0 0
Read Time:1 Minute, 29 Second

हल्द्वानी: रविवार का दिन पुलिस के लिए मशक्कत भरा रहा। सुबह से लगे जाम को खुलवाने की कोशिश कर रहे एक सिपाही और कार सवार के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। आरोपी खुद को सीआरपीएफ का जवान बता रहा था। मामले में सिपाही ने अभी तक तहरीर नहीं सौंपी है।

वीकेंड पर हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर भीषण जाम था। कई किलोमीटर लंबे जाम से निपटने के लिए काठगोदाम में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। शाम के समय कॉलटैक्स तिराहे पर बनभूलपुरा पुलिस के साथ काठगोदाम पुलिस भी यातायात को नियंत्रित करने में जुटी थी।

रात करीब 9 बजे एक कार सवार ने अपनी कार कॉलटैक्स के पास सड़क पर खड़ी कर दी। वहां तैनात एक सिपाही ने कार सवार से कार हटाने को कहा। इस पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। तभी वहां एक दरोगा भी पहुंच गए। आरोपी उनसे भी उलझने लगा। हंगामा देख मौके पर भीड़ जुट गई और इसी बीच आरोपी मौके से फरार हो गया। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %