केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी, भैरव गदेरा ग्लेशियर को पार करने में लग रहा काफी समय

0 0
Read Time:2 Minute, 20 Second

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ पैदल मार्ग पर हथिनी एवं भैरव गदेरा ग्लेशियरों को पार करने में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर स्थित भैरव गदेरा पार करने में यात्रियों को काफी समय लग रहा है। क्योंकि यहां ग्लेशियर के बीच घोड़े खच्चर व पैदल यात्री एक साथ आवाजाही कर रहे हैं। वहीं पचास मीटर रास्ते को पार करने में एक घंटे से अधिक का समय लग रहा है।

केदारनाथ धाम में इस बार अभी तक बर्फबारी जारी है। बर्फबारी के कारण केदारनाथ पहुंच रहे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी केदारनाथ धाम से लगभग चार किमी नीचे स्थित भैरव ग्लेशियर को पार करने में हो रही है। यहां पर लगभग पचास मीटर और बीस फीट ऊंचे ग्लेशियर को काटकर रास्ता तैयार किया गया है। रास्ता बेहद संकरा है। और यहां पर एक साथ केदारनाथ आने-जाने वाले घोड़े खच्चर, डंडी- कंडी और पैदल यात्री चल रहे हैं। ऐसे में यहां पर जाम की स्थिति बन रही है।

साथ ही सुरक्षा की ²ष्टि से यहां पर एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है, लेकिन फिर भी व्यवस्थाएं नहीं सुधर रही हैं। यहां पर ग्लेशियर से दुर्घटना होने का खतरा भी बना हुआ है। रुद्रप्रयाग के आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने कहा कि पैदल मार्ग पर जो भी ग्लेशियर हैं। वहां यात्रियों की सुरक्षा के लिये एसडीआरएफ, डीडीआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है। यह जवान हर समय यात्रियों की सुरक्षा में तैनात रहेंगे और हिमस्खलन आदि की घटनाओं पर नजर बनाकर रखेंगे।

आईएएनएस

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %