इंडियाना शहर में एक औद्योगिक क्षेत्र में लगी आग, लोगों से किया वहां से निकलने का आग्रह

0 0
Read Time:1 Minute, 26 Second

रिचमॉन्ड:  अमेरिका में ओहियो सीमा के पास इंडियाना शहर में एक औद्योगिक क्षेत्र में भीषण आग लगने के बाद लोगों से वहां से निकलने का आग्रह किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग इंडियानापोलिस से 112.6 किलोमीटर पूर्व में वेन काउंटी के रिचमॉन्ड में लगी। 

इंडियाना स्टेट पुलिस के अनुसार, आग पूर्व हॉफको कारखाने में लगी, जो 2009 में बंद हो गया था। मेयर डेव स्नो ने इसे ‘‘गंभीर और भीषण आग’’ बताया। स्नो ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘प्रमुख दल मौके पर मौजूद हैं। जहां तक संभव हो इलाके में जाने से बचें, क्योंकि यह खतरनाक हो सकता है। 

कर्मियों को आग पर काबू पाने के अभियान को अंजाम देने दें।’’ पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से 0.80 किलोमीटर के दायर में रहने वाले लोगों को वहां से निकलने को कहा गया है। इस दायरे से बाहर रहने वाले लोगों से खिड़कियां बंद रखने और पालतू जानवरों को बाहर न निकलने देने की सलाह दी गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %