रिकांगपिओ: युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

0 0
Read Time:1 Minute, 58 Second

राजेन्द्र कुमार गौतम सहायक आयुक्त ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

किन्नौर: नेहरू युवा केंद्र किन्नौर के तत्वावधान में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मुख्यातिथि राजेन्द्र कुमार गौतम सहायक आयुक्त के द्वारा किया गया।

उन्होंने युवाओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के साथ साथ उनको गांव गांव ले जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि युवा मंडल विकास की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। यदि युवा मंडल ठान ले तो देश की दशा और दिशा में बदलाव ला सकता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किये।

इससे पहले जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा द्वारा युवा संसद कार्यक्रम करवाया गया जिसमें प्रतिभागी युवाओं ने बढ़ चढ़कर ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा और बहस की।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल जागरूक युवा का निर्माण होता है बल्कि उन्हें विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी भी मिलती है।

उत्कृष्ट वक्ताओं के तौर पर कुशला, हरि ओम और आर्यन को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया। मुख्य रूप से लेखा व कार्यक्रम पर्यवेक्षक केवल गीर, प्रवेता, रवीना, ललित, दर्शन, हेमलता आदि उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %