मुख्यमंत्री धामी ने धनोल्टी विधानसभा में करोड़ों की योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
मुख्यमंत्री धामी ने आज टिहरी स्थित परोगी (अगलाड़) में अठजूला मेले में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने लगभग ₹126.58 करोड़ की 29 योजनाओं का लोकार्पण/ शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने परोगी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना हेतु घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के मेले गांवों को जोड़ने का काम करने के साथ ही लोक संस्कृति को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि अपनी लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा इगास के दिन अवकाश घोषित किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक लोगों की सेवा के लिए तत्पर है। अधिकारियों को सरलीकरण, समाधान व निस्तारण के मूलमंत्र पर कम करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को 2025 तक देश के श्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। सभी प्रदेशवासियों के सहयोग से उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाया जायेगा। इस दौरान विधायक राजपुर खजान दास एवं विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार द्वारा भी जनता को सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री भाजपा आदित्य कोठारी, सहित अन्य गणमान्य एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।