पेपर लीक प्रकरण की जांच हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से हो : आप

0 0
Read Time:1 Minute, 45 Second

देहरादून: आम आदमी पार्टी ने सोमवार को अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले में एक दिवसीय धरना देकर रोष व्यक्त किया। पार्टी ने मांग की कि इस प्रकरण की हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराई जाए।

पार्टी के संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस घोटाले को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी हमेशा से संघर्ष करती आई है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा जिस प्रकार सरकार की नाक के नीचे बार-बार पेपर लीक हो रहे हैं, उससे सरकार की कार्य प्रणाली की पोल खुलती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की संलिप्तता इस बात का प्रमाण है। पूरी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है। साथ ही उन्होंने इस पूरे प्रकरण की जांच हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से कराने की मांग की।

कार्यक्रम में आजाद अली, रविंद्र आनंद, डिंपल सिंह, कमलेश रमन, श्याम बाबू पांडे, सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार प्रकट किए। इसके अलावा डा. आरपी रतूड़ी, उमा सिसोदिया, आजाद अली, डिम्पल सिंह, डीके पाल,रविंद्र आनंद, नितिन जोशी, पंकज अरोड़ा आदि भी कार्यक्रम में शामिल रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %