किन्नोर:भावानगर में भूस्खलन से आठ घंटे बाधित रहा नेशनल हाईवे

0 0
Read Time:1 Minute, 58 Second

रिकांगपिओ: जिला किन्नौर में सोमवार सुबह साढ़े सात बजे के करीब भाबानगर के समीप एन एच 5 पर पहाड़ी से चट्टानों व मलबे के गिरने से अवरुद्ध हुए मार्ग को लगभग आठ घण्टो के बाद बहाल कर दिया गया है ।

सड़क मार्ग के अवरुद्ध होने से दोनों तरफ वाहनों की लगी लम्बी कतार लग गई थी जिस कारण स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटक भी वहां फंसे रहे तथा मार्ग के बहाल होने का इंतजार करने लगे । हालांकि पहाड़ी से चट्टानों के गिरने से किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है परन्तु लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा यही नहीं मार्ग के शीघ्र बहाल न होने के कारण लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर पैदल ही अवरुद्ध सड़क मार्ग को पार करने लगे परन्तु सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची व लोगों को सड़क मार्ग बहाल न होने तक लोगों को सड़क मार्ग को पैदल पार करने से रोका गया तथा राष्ट्रीय प्राधिकरण द्वारा सड़क मार्ग बहाली के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चलाया गया, परन्तु एन एच पर भारी भरकम चट्टानों व मलबा गिरने से मार्ग बहाल करने में लगभग 8 घंटे तक लगातार कड़ी मशक्त करनी पड़ी। वही राष्ट्रीय प्राधिकरण के कनिष्ट अभियंता मोहन मेहता ने बताया कि दोपहर 3 बजे तक सड़क मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %