पाकिस्तान में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, छह अधिकारियों की मौत

0 0
Read Time:2 Minute, 39 Second

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में बाढ़ राहत के लिए जा रहा सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस घटना में हेलीकॉप्टर पर सवार छह सैन्य अधिकारियों की मौत हो गयी। सभी अधिकारियों के शव मिल गए हैं।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पाकिस्तान के कई हिस्सों में इस समय बाढ़ का कहर जानलेवा साबित हो रहा है। लोगों को बचाने के लिए सेना तैनात की गयी है। बलूचिस्तान क्षेत्र में मदद के लिए जा रहा पाकिस्तानी सेना का एक हेलीकॉप्टर सोमवार को लापता हो गया था। हेलीकॉप्टर में पाकिस्तानी सेना की बारहवीं कोर के लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली, पायलट मेजर सईद अहमद, सह-पायलट मेजर तलहा मनन, तटरक्षक बल के महानिदेशक ब्रिगेडियर अमजद हनीफ, इंजीनियर ब्रिगेडियर मोहम्मद खालिद और मुदस्सर फय्याज सवार थे। बलूचिस्तान के लासबेला क्षेत्र में यह विमान लापता हो गया था। पाकिस्तान इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने इस विमान के लापता होने की पुष्टि भी की थी। ये सभी अधिकारी बाढ़ राहत कार्यों की निगरानी कर रहे थे। अचानक लासबेला क्षेत्र में इस हेलीकॉप्टर का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से टूट गया था।

पुलिस उप महानिरीक्षक खुजदार परवेज इमरानी ने बताया कि जिस क्षेत्र में हेलीकॉप्टर लापता हुआ है, वह पहाड़ी इलाका है। वहां जीप तक नहीं जा सकती, इसीलिए तलाशी अभियान भी जटिल था। घंटों चले तलाशी अभियान के बाद हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की भी पुष्टि हो गयी। तलाशी दल को हेलीकॉप्टर का मलबा मिल गया है। साथ ही पुलिस व सेना के जवानों ने हेलीकॉप्टर हादसे के शिकार छह अधिकारियों के शव खोज निकाले। इसके बाद अब सेना इस हादसे के कारणों की पड़ताल में जुटी है।

source-हिन्दुस्थान समाचार

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %