कांग्रेस विधायक का प्रदेश सरकार पर आरोप, लाडा फंड में नहीं किया जा रहा पैसा जमा
किन्नौर/रिकांगपिओ: जिला किन्नौर में वर्तमान समय में बहुत से मेगा व माइक्रो हाइडल प्रोजेक्ट्स निर्माणाधीन भी है और कुछ पूरे भी हो गए हैं परन्तु इनके द्वारा भाजपा सरकार में लोकल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी फंड जमा नहीं किया जा रहा हैं।
यह बात कांग्रेस विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने शुक्रवार को रिकांग पिओ में प्रेस वार्ता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जेएसडब्ल्यू , टीटांग प्रोजेक्ट, काशग प्रोजेक्ट सहित अन्य प्रोजेक्ट से लाडा फण्ड प्राप्त होना है परन्तु भाजपा सरकार के कार्यकाल में लाडा की एक आध बार बैठक ही हो पाई है ।उन्होंने कहा कि जब लाडा की बैठक ही नहीं होगी तो लाडा पॉलिसी के तहत कंपनियों से लाडा का पैसा आना, उसका हिसाब किताब, रोजगार का मुद्दा, कैट प्लांट का मुद्दा, आर एंड आर का मुद्दा उस बारे में कोई चर्चा भी नही हुई है।जगत सिंह नेगी ने कहा कि हमने कई बार सरकार से प्रशासन से लाडा की बैठक करने को कहा लेकिन बीजेपी सरकार ने लाडा का चेयरमैन पद से एमएलए को हटाकर डीसी को चेयरमैन बनाया है जब मीटिंग ही नहीं हो रही है तो लाडा का पैसा कहां से आएगा जबकि हर 3 माह में एक बार लाडा की मीटिंग होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लाडा की मीटिंग नहीं होने के कारण लाडा का सारा काम ठप्प पड़ा हुआ है। वही उन्होंने कहा कि लाडा का पैसा जो आना था जेएसडब्ल्यू, एचपीपीसीएल और अन्य मेगा व माइक्रो प्रोजेक्टस पैसा नहीं दे रही है उससे ऐसा ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार व कंपनियां लाडा का पैसा नहीं देने के लिए आपस में मिली हुई है । नेगी ने कहा कि लाडा फण्ड से जो करोड़ों आना चाहिए था वह नहीं आने से किन्नौर के लोग वंचित है और किन्नौर का विकास पूरी तरह से रुका हुआ है ।