किन्नौर की सांस्कृतिक धरोहर के लिए विश्व भर में पहचान: सूरत नेगी

0 0
Read Time:2 Minute, 5 Second

किन्नौर/रिकांगपिओ: आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित राज्य स्तरीय जनजातीय नृत्य एवं शिल्प महोत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए रिकांगपिओ में प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से जिले की समृद्ध संस्कृति, रीति-रिवाज व ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि किन्नौर जिला अपनी सांस्कृतिक धरोहर के लिए देश ही नहीं विश्व भर में जाना जाता है।

उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन से जहां स्थानीय हथकरघा, हस्तशिल्प, बुनकर व काष्ठ-कला से जुड़े कारीगरों को अपने उत्पाद बेचने के लिए अवसर प्राप्त हुआ वहीं जिले के प्रतिभावान व्यक्तियों को अपनी प्रतिभा विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शित करने के लिए मंच उपलब्ध हुआ है।

उन्होंने इस अवसर पर मिस-किन्नौर सौंदर्य प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली नव-युवतियों को नगद पुरस्कार व ताज पहनाकर सम्मानित किया। मिस-किन्नौर सौंदर्य प्रतियोगिता का ताज कुमारी सकीना के नाम रहा जबकि प्रथम रनर-अप कुमारी अनामिका व द्वितीय रनर-अप श्वेता रानी रही। उन्होंने विजय रही नव-युवतियों को बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी।

इससे पूर्व उन्होंने प्रदर्शनियों में शामिल प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %