नगर निगम को समर्पित किए गए 35 सफाई वाहन

????????????????????????????????????

0 0
Read Time:4 Minute, 11 Second

देहरादून:  वित्त एवं शहरी विकास मंत्री उत्तराखण्ड सरकार प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी परियोजना की ओर से नगर निगम को समर्पित किए गए 35 सफाई वाहन को परेड ग्राउण्ड से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर महापौर नगर निगम देहरादून सुनील उनियाल गामा, स्थानीय विधायक खजान दास, आयुक्त गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी/जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम मनुज गोयल, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, सी.जी एम तकनीकि पदम कुमार एवं जे.एस चौहान सहित स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर मंत्री वित्त एवं शहरी विकास प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा “एक कदम और स्वच्छता की ओर” अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत स्मार्ट सिटी द्वारा नगर निगम को 35 वाहन दिए जा रहे है। जिससे कूड़ा उठान में मदद मिलेगी तथा सफाई कार्यों में और अधिक गुणवत्ता आने के साथ ही कर्मचारी भी दक्षतापूर्वक कार्य करेंगे।

जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने बताया कि नगर निगम को सफाई व्यवस्था और अधिक दूरूस्त करने के लिए यह आधुनिक वाहन दिए गए है तथा भविष्य में भी इस प्रकार के उपकरण की आवश्यकता होगी वह भी नगर निगम को दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी परियोेजना के अन्तर्गत कार्य समाप्ति की कटऑफ डेट जून 2023 है वर्तमान में निर्माण कार्यों एवं स्मार्ट रोड़ पर अधिक ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है तथा कार्यदायी संस्थाओं के बीच बेहतर समन्वय हो तथा कार्यों की प्रगति बढे़ इसके लिए निरंतर सुधार किया जा रहा है।

नगर निगम को  आम जन को समर्पित किए गए वाहन 03 कॉम्पैक्टर वाहन, 20 ई0 कार्ट, 12 हूपर टिपर्स दिए गए है। कॉम्पैक्टर वाहन- यह वाहन कूडे को छोटी कूडा गडीयों से लेकर डम्पींग ग्राउण्ड तक ले जाती है। इस वाहन से अधिक मात्रा में कुड उठाकर डम्पींग ग्राउण्ड तक ले जाया जा सकता है।  ई0 कार्ट वाहन दिये गये है, जो पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक वाहन है।

इन वाहनों को छोटी गलियों छोटे रास्तों में भी आसानी से ले जाया जा सकता है।  हूपर टिपर्स- यह उपकरण कचरे को जमीन पर डंप कर सकता है, साथ ही सीधे एक कंटेनर में और रिफ्यूज कलेक्टर में भी डाल सकता है।यह पूरी तरह से हाइजीनिक है और इसलिए ज्यादा सुरक्षित है। यह संकरी गलियों में आसानी से चल सकता है,यह पूरी तरह से कवर परिवहन प्रदान करता है। पूर्व में भी देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 द्वारा नगर निगम देहरादून को 2 नग सक्शन मशीन (जटायु) एवं 3 स्वीपिंग मशीनें दी गयी है जो की वर्तमान में जन सेवारत है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %