युवती के हाथ में अपनी मां की पेंटिंग देख भावुक हुए प्रधानमंत्री
शिमला: केंद्र सरकार के आठ साल पूरा होने का जश्न मंगलवार को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित किया। मोदी को देखने के लिए पूरा रिज मैदान खचाखच भरा हुआ था।
समारोह खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मॉल रोड से कार में लौट रहे थे। प्रधानमंत्री का अभिनंदन करने के लिए भारी तादाद में लोग माल रोड के किनारे खड़े थे। इसी बीच एक युवती नरेंद्र मोदी की मां की पेंटिंग लिए खड़ी थी। इस पर पीएम मोदी ने अपनी कार रोक ली और युवती के पास पहुंच गए।
प्रधानमंत्री ने युवती से पूछा कि कितने दिनों में उसने यह पेंटिंग बनाई। अनु नाम की इस युवती ने नरेंद्र मोदी को बताया कि वह शिमला की रहने वाली है और उसने एक दिन में यह पेंटिंग बनाई। साथ ही युवती ने प्रधानमंत्री से कहा कि उसने, उनकी पेटिंग भी बनाई है, जो उपायुक्त को दी गई थी। प्रधानमंत्री ने युवती को आशीर्वाद दिया और रवाना हो गए।
इससे पहले प्रधानमंत्री का काफिला सुबह 11 बजे रोड शो के दौरान जब माल रोड से गुजरा तो सड़क किनारे खड़े लोगों ने फूलों की बारिश की। हालांकि प्रधानमंत्री सुरक्षा कारणों से खुली गाड़ी में सवार नहीं हुए। कार के अंदर बैठकर ही पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
सीटीओ चैक से नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू हुआ। सुरक्षा कर्मी वाहन के साथ चलते रहे। लोगों ने फूल बरसा कर नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। लोगों का उत्साह देखकर स्कैंडल प्वाइंट पर प्रधानमंत्री का काफिला रोका गया था। मोदी गाड़ी से उतर गए व कुछ दूरी तक पैदल चलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।