कुल्लू में आगजनी, तीन मकानों के 21 कमरे राख
कुल्लू: जिला कुल्लू के आनी की ग्राम पंचायत कोहिला के गांव में शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे एकाएक आग भड़क गई। जिसमें तीन मकानों के 21 कमरे राख के ढेर में तबदल हो गए। आग की घटना मकान के साथ ऊपर से गुजरती बिजली की तारों में स्पार्किंग से हुई और उससे आग सीधे मकान के लिए बिछी तार के माध्यम से मकानों तक पहुंची। घरों में ज्यादातर लकड़ी का प्रयोग होने से आग एकदम फैलगई। जिसमें राजू राम सुपुत्र अनूप राम, चमन लाल पुत्र बुध राम व नील कुमार पुत्र दासु के दो-दो मंज़िला मकान के 21 कमरे आग की भेंट चढ़ गए।
पंचायत प्रधान अनीता ने बताया कि इस अग्निकांड में तीन मकान आग की भेंट चढ़ गए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग सहित अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू किया।
हालांकि अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा मौके पर स्थानीय ग्रामीण की मदद से आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया गया लेकिन भयंकर रूप से फैल चुकी आग पर काबू पाना संभव नहीं हो पाया। जिसके कारण तीनों मकान पूरी तरह से जल गए।
अग्निशमन कर्मियों ने अन्य मकानों को जलने से बचा लिया। इस अग्निकांड में तीनों परिवारों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है। राजस्व विभाग की टीम द्वारा अग्निकांड से हुई क्षति का जायजा लिया जा रहा है। तहसीलदार दलीप
शर्मा ने बताया कि प्रभावित परिवारों को जल्द फौरी राहत प्रदान की जाएगी।