विधानसभा अध्यक्ष क्षेत्र के विकास को लेकर एक्शन मोड मेंए दिए जरूरी निर्देश

0 0
Read Time:5 Minute, 10 Second

देहरादून: कोटद्वार से विधायक और विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद ऋतु भूषण खंडूडी ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए एक्शन मूड में दिख रही है। वे अधिकारियों से संबंधित विभागों के आधार पर कई महत्वपूर्ण सवाल करने के साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं।

विधानसभा भवन में आयोजित बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ऋतू भूषण खंडूड़ी ने कोटद्वार विधानसभा के विकास को लेकर विभागीय उच्चाधिकारियों के संग समीक्षा बैठक की। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समय से योजनाओं को पूरा किया जाए और बार-बार स्टीमेट रिवाइज न किया जाए। काम समय से न होने से लागत बढ़ती है। इससे जनता के धन का अपव्यय होता है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की कोताही न बरतें और निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। उन्होंने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र का रोडमैप तैयार करने को कहा। इसके साथ ही विकास कार्य, संचालित योजनाओं और भविष्य में होने वाले विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी सामंजस्य से कार्य करें और क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण शीघ्र किया जाए।

विधानसभा अध्यक्ष ने शहरी विकास विभाग के अधिकारियों से कोटद्वार में कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रेचिंग ग्राउंड बनाए जाने के लिए त्वरित कार्रवाई करने की बात कही। कोटद्वार में ट्रेचिंग ग्राउंड ना होने से वहां रोजाना निकलने वाले कूड़े कचरे का निस्तारण एक बड़ी समस्या है। उन्होंने अधिकारियों से कोटद्वार में सीवर की समस्या को दूर करने के लिए स्थान चिन्हित कर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने को कहा।

विधानसभा अध्यक्ष ने शहरी विकास विभाग से कोटद्वार क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने के लिए (अटल मिशन आफ रेजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉरमेशन) अमृत 2.0 योजना की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही आवास विकास विभाग से पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए पार्किंग निर्माण कार्य की कार्यवाही त्वरित और गर्मी बढ़ने से क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति सुचारु करने को निर्देश दिए।

विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र में 50 किलोमीटर क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों को दुरुस्त करने के लिए शासन के अधिकारियों से धनराशि स्वीकृत करने को कहा। ऊर्जा विभाग से विद्युत, खंभा तार के अलावा कटौती कम करने के लिए कहा। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि अब एक से लेकर डेढ़ घंटे तक ही रोस्टिंग की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार में बस अड्डे के निर्माण के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की।

बैठक में शहरी विकास के अपर मुख्य सचिव आनंदवर्धन, उरेडा कि निदेशक रंजना राजगुरु, शहरी विकास विभाग के अपर सचिव विनोद कुमार सुमन, शहरी विकास के निदेशक ललित मोहन रयाल, अपर परियोजना निदेशक विनय मिश्रा, जल जीवन मिशन के निदेशक नितिन भदौरिया, मुख्य अभियंता एससी पंत, पेयजल निगम के महाप्रबंधक सुजीत कुमार, जल संस्थान के महाप्रबंधक एसके शर्मा, उत्तराखंड जल विद्युत निगम के निदेशक पुरुषोत्तम सिंह, ऊर्जा के संयुक्त सचिव विक्रम सिंह राणा, जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता प्रवीण सैनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %