39वें एनटीपीसी जूनियर नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप में 2 गोल्ड मेडल जीतकर अपूर्व वशिष्ठ ने रचा इतिहास

0 0
Read Time:2 Minute, 10 Second

कानपुर 39वें एनटीपीसी सब जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता नीमराना अलवर राजस्थान में आयोजित की गई। जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले यूथ आर्चरी एकेडमी किदवई नगर के तीरंदाज बर्रा दो के रहने वाले अपूर्व वशिष्ठ ने दो गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया।

तीरंदाज अपूर्व ने इंडियन राउंड वर्ग में हरियाणा को ओलंपिक हैन्ड प्रतिस्पर्धा में व टीम मैंच प्रतिस्पर्धा में मणिपुर को हराकर दो गोल्ड मेडल जीत कर अपने कानपुर शहर ही नहीं बल्कि उप्र का नाम रोशन किया है। अपूर्व वशिष्ठ की सफलता से शहर के सभी तीरंदाजों को उनसे सीख व प्रेरणा मिलेगी। इससे पूर्व अपूर्व ने कई मेडल जिला व प्रदेश स्तर में भी जीते हैं। अपूर्व के पिता विशाल वशिष्ठ व माता अंजू वशिष्ठ प्राइवेट टीचर हैं। अपूर्व एस0 यू0 मेमोरियल हाण् सेण् स्कूल श्याम नगर का छात्र है।

यूथ आर्चरी अकेडमी किदवई नगर कानपुर के कोच संदीप कुमार पासवान सोमेंद्र शर्मा की देखरेख में अपूर्व वशिष्ठ ने तीरंदाजी का प्रशिक्षण पाकर दो गोल्ड मेडल जीते हैं। उनकी जीत पर जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष श्रेयांश कपूर उपाध्यक्ष यासिर इब्राहिम व महासचिव राजा भरत अवस्थी संयुक्त सचिव अविनाश दीक्षित मोहम्मद शैयद अतहर जमीर अहमद व शैलेश कुमार आदि ने अपूर्व को कानपुर का गौरव बताते हुए बधाई दी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %