बीकेटीसी अध्यक्ष ने गौरीकुंड और त्रियुगीनारायण मंदिर का किया दौरा

0 0
Read Time:3 Minute, 9 Second

रुद्रप्रयाग: बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने शिव.पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण और केदार यात्रा पड़ाव गौरीकुण्ड का दौरा किया। अजेंद्र ने गौरीकुंड में मां गौरामाई मंदिर में दर्शन किए।

इस दौरान स्थानीय जनता ने बीकेटीसी अध्यक्ष के सम्मुख गौरा माई मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण की मांग रखी। इसके साथ ही तप्त कुंड से गौरा माई मंदिर परिसर के लिए पैदल मार्ग का निर्माण कराने की मांग भी की। स्थानीय लोगों ने पौराणिक उमा महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार का मुद्दा भी उठाया जिस पर बीकेटीसी अध्यक्ष ने शीघ्र ठोस पहल करने का आश्वासन दिया।

बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने जिले का दो दिवसीय दौरा किया। सबसे पहले उन्होंने केदारनाथ पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद दूसरे दिन वे केदार यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव गौरीकुंड पहुंचे। जहां उन्होंने गौरी मंदिर में मां गौरी के दर्शन किए। साथ ही पौराणिक तप्त कुंड परिसर का निरीक्षण भी किया।

इस अवसर पर गौरीकुण्ड के पूर्व प्रधान मायाराम गोस्वामी अर्जुन कृष्ण गैरोला गौरीकुंड मंदिर प्रबंधक कैलाश बगवाड़ी विश्राम गृह सोनप्रयाग प्रबंधक माहेश्वर शैव अजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

भ्रमण के बाद अजेंद्र ने कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी मनुज गोयल के साथ यात्रा तैयारियों को लेकर विस्तृत बैठक की और विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। अजेंद्र ने कहा कि गौरीकुंड.केदारनाथ पैदल मार्ग पर यात्रियों की सुविधा के लिए अधिक से अधिक संख्या में दुकानें ढाबे और केदारनाथ धाम में यात्रियों के रुकने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में टेंट कॉलोनी स्थापित करने की जरूरत है।

इस पर जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस वर्ष बड़ी संख्या में यात्रियों के उमड़ने की संभावना को देखते हुए मंदिर में दर्शन की व्यवस्था को लेकर भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %