0
0
Read Time:1 Minute, 10 Second
उत्तराखंड: देहरादून में कोरोना पिछले 24 घंटे में दो नए मामले मिले जबकि आज भी किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में कोरोना बचाव के लिए एक हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया गया।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के मुताबिक 1484 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। आज 1613 लोगों को जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। प्रदेशभर में कुल 02 कोरोना के संक्रमण के मरीज सामने आए हैं। आज कुल 05 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए। प्रदेश में 149 कुल सक्रिय मरीज का उपचार चल रहा है। प्रदेश में रिकवरी दर 9606 फीसदी है। सोमवार को 831 टीका केन्द्रों पर कुल 7469 लोगों को संक्रमण बचाव के लिए टीके लगाए गए। इसके साथ ही प्रीकॉशन डोज 1835 पात्र लोगों को दी गई।