नाको व शोब्रानंग में खुलेगा पीएचसी और थानंग में पशु औषधालय : सुरत नेगी

0 0
Read Time:2 Minute, 18 Second

किन्नौर /रिकांगपिओ: हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने कल्पा उपमण्डल के शोब्रानंग व पूह उपमण्डल के नाको में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा निचार उपमण्डल के तहत ग्राम पंचायत सुंगरा के थानंग गांव में पशु औषधालय खोलने के लिए सीएम जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित मंत्रीमण्डल की बैठक में जिले के कल्पा उपमण्डल के तहत शोब्रानंग में व पूह उपमण्डल के तहत नाको में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा विभिन्न श्रेणी के तीन पदों को सृजित करने की अनुमति प्रदान की गई है जिससे इन क्षेत्रों के लोग लाभान्वित होंगे।

उन्होंने कहा कि नाको में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने से जहां स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही लोगों की मांग पूरी हुई है वहीं यहां आने वाले पर्यटकों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। इसी प्रकार जिले के दूर-दराज शोब्रानंग में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने से लोगों को घर-द्वार के निकट ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी।

सूरत नेगी ने जिले के सुंगरा के थानंग में पशु औषधालय खोलने के साथ-साथ दो पद सृजित करने के निर्णय का स्वागत किया है तथा कहा कि इससे क्षेत्र के पशु पालक व किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गत वर्ष नवम्बर माह में किन्नौर दोरे के दौरान इसे खोलने की घोषणा की गई थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %