हिमाचल में तीन मार्च तक बारिश.बर्फबारी की संभावना
शिमला:हिमाचल प्रदेश में शीतलहर से फिलहाल निजात नहीं मिलेगी। अगले चार दिन मौसम खराब रहेगा। तीन मार्च तक प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं, जिससे तापमान में गिरावट आने से ठंड का प्रकोप बढ़ेगा। मौेसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 28 फरवरी व पहली मार्च को मैदानी क्षेत्रों में मौेसम साफ रहेगा, जबकि शेष भागों में बारिश व बर्फबारी होने का अनुमान है। दो व तीन मार्च को पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान मैदानी भागों में हल्की वे मध्यम दर्जे की वर्षा तथा मध्यपर्वतीय व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश व बर्फबारी होगी।
उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटों के दौेरान राज्य के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हुई है। खदराला में 30, कोठी में 15, निचार में 13, कल्पा में 9, सराहन व कुफरी में 6-6 और मनाली में 5 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। इसके अलावा झंडुता में 30, रामपुर में 24, भुंतर व बजुआरा में 23-23, करसोग में 22, वांगटू, जुब्बड़हट्टी और कुमारसेन में 21, नैना देवी में 18, सोहबाग में 16 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
इस बीच राज्य के अधिकांश हिस्सों में रविवार को बादलों के बीच हल्की धूप खिली रही। जनजातीय क्षेत्रों की उच्च पर्वत श्रंखलाओं पर हल्का हिमपात हुआ है। प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अभी भी पारा शून्य के नीचे बना हुआ है।
शिमला में न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री, सुंदरनगर में 4.4 डिग्री, भुंतर में 3.7 डिग्री, कल्पा में -4 डिग्री, धर्मशाला में 7.2 डिग्री, उना में 6.5 डिग्री, नाहन में 8.9, केलांग में -9.5 डिग्री, पालमपुर में 3.5 डिग्री, सोलन में 3.8 डिग्री, मनाली में -1.2 डिग्री, कांगड़ा में 5.2 डिग्री, मंडी में 6.1 डिग्री, बिलासपुर में 8 डिग्री, हमीरपुर में 7.2 डिग्री, चंबा में 5.4 डिग्री, डल्हौजी में 0.7 डिग्री, कुफरी में -2.4 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 4.4 डिग्री और पावंटा साहिब में 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
प्रदेश में 257 सड़कें और 160 बिजली ट्रांसफार्मर बंद
प्रदेश में बर्फबारी के कारण अवरूद्व सड़कें मौेसम खुलने के बावजूद भी बहाल नहीं हो पाई हैं। रविवार को प्रदेश में 257 सड़कें और 160 बिजली ट्रांसफार्मर बंद रहे। लाहौल-स्पीति जिला में सबसे ज्यादा 145 सड़कें अवरूद्व रहीं। कुल्लू जिला में 40, चंबा व शिमला में 26-26, मंडी जिला में 17 और किन्नौर में 2 सड़कें बंद हैं। शिमला जिला में 130 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे। इसी तरह कुल्लू जिला में 26, चंबा में 2 और किन्नौर व लाहौल-स्पीति में एक-एक ट्रांसफार्मर बंद हैं।