हरिद्वार में 2023 तक शुरू होगा मेडिकल कॉलेज

0 0
Read Time:2 Minute, 27 Second

हरिद्वार: राज्य के स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडेय ने हरिद्वार में शुक्रवार को निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज तथा मेला व महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने उत्तरी हरिद्वार में प्रस्तावित 30 बेड के अस्पताल का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य तय समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि हरिद्वार का मेडिकल कॉलेज मार्च 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा और एमबीबीएस प्रथम वर्ष में प्रवेश होंगे।

स्वास्थ्य सचिव ने उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला में निर्माणाधीन 30 बेड के अस्पताल के निरीक्षण के दौरान पेयजल लाइन शिफ्टिग कार्य के चलते निर्माण कार्य बाधित होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को लाइन शिफ्टिग का कार्य शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य सचिव राजकीय महिला अस्पताल पहुंचे और यहां 200 बेड के निर्माणाधान भवन का निरीक्षण किया। इसके बाद वह राजकीय मेला अस्पताल पहुंचे, जहां नवनिर्मित एमआरआइ और नए आइसीयू ब्लॉक को देखा।

सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने इसे संचालित करने में स्टाफ की कमी बताई। इस पर सचिव ने कहा कि इसके लिए पद स्वीकृत हो चुके हैं और जल्द ही स्टाफ उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने मेला अस्पताल में खराब पड़ी लिफ्ट को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि यदि लिफ्ट की मरम्मत संभव न हो तो नई लिफ्ट लगवाई जाए। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य निदेशक डॉ शैलजा भट्ट, सीएमओ डॉ कुमार खगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %