युवक लापता, गुमशुदगी दर्ज

रिर्पाट: रवीना नेगी
किन्नौर / सापनी : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर ग्राम सापनी तहसील सांगला क्षेत्र से लग-भग 30 वर्षीय युवक सदिग्ध हालत से लापता है पुलिस ने परिवारजनों की शिकायत पर नाम सुधीर कुमार पुत्र श्री देवा सुख, रंग सफेद, कद 5.7 इन गुमशुदगी दर्ज पर युवक की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है की 3 दिन से सुधीर कुमार का कोई पता नही लग पा रहा है साथ ही ग्रामवासियों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दिनांक 27/01/2022 से नजदीकी NH-05 पोवारी के समीप से सुधीर कुमार लापता है जिससेे किसी कोे भी पता नही लग पाया है। किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानकारी मिले तो दिए गए दूरभाष नंम्बर पर सूचित करे । आप सभी के सहयोग से ही परिवार जन को व्यक्ति तक पहुचानेें में मदद मिल सकती है।
नोट: सपर्क सूत्र
-9805187801
-8219289995
-8091709460
–8219504067