आइपीएल में नीलामी के लिए उत्तराखंड के बीस खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण

0 0
Read Time:2 Minute, 53 Second

देहरादून:  इस वर्ष उत्तराखंड के 20 खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग आइपीएल में नीलामी के लिए पंजीकरण कराया है। आइपीएल में दो नई टीमों के शामिल होने से उत्तराखंड के खिलाड़ियों का इस लीग में प्रतिनिधित्व बढ़ने की उम्मीद बलवती हुई है।

क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड सीएयू के मैनेजर क्रिकेट आपरेशन अमित पांडे ने बताया कि उत्तराखंड से आइपीएल नीलामी के लिए 20 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया है। शार्टलिस्ट होने के बाद ही खिलाडिय़ों को नीलामी में शामिल किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस वर्ष आइपीएल में दो नई टीमों के शामिल होने से खिलाड़ियों के लिए टीम में जगह बनाने की राह आसान हो सकती है।

दीपक धपोला, पीयूष जोशी, सन्नी कश्यप, मयंक मिश्रा, स्वप्निल कमलेश सिंह, दीपेश नैनवाल, तनुष गुसाईं, अंकित मनोरी, निखिल कोहली, आकाश मधवाल, दीक्षांशु नेगी, विजय शर्मा, हिमांशु बिष्ट, आर्य सेठी, सौरभ रावत, करनवीर कौशल, जय गोकुल बिष्टा, अग्रिम तिवारी, कुनाल चंदेला व आशीष चौधरी।

क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की एपेक्स काउंसिल की बैठक में रूल्स एंड रेगुलेशन कमेटी और इंश्योरेंस कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी में सीएयू सचिव महिम वर्मा, उपाध्यक्ष संजय रावत व एपेक्स सदस्य ज्ञानेंद्र पांडे शामिल हैं। जबकि इंश्योरेंस कमेटी में सीएयू सह सचिव अवनीश वर्मा व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित डोभाल शामिल हैं।

उत्तराखंड में नौकरी व पढ़ाई के सहारे टीम में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों पर रोक लगाने के लिए सीएयू नियमावली में बदलाव करने की योजना तैयार कर रही है। इसी के तहत रूल्स एंड रेगुलेशन कमेटी गठित की गई है। इसके तहत ऐसे नियम बनाए जाएंगे, जिनसे बाहरी राज्यों के खिलाड़ी सीधा टीम प्रवेश चयन ट्रायल में शामिल न हो सके। टीम चयन से पहले उन्हें सीएयू के घरेलू सत्रों में हिस्सा लेना होगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %