यूकेडी ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था को बताया पहाड़ के गाँधी का अपमान

0 0
Read Time:2 Minute, 15 Second

देहरादून: पहाड़ के गाँधी स्वर्गीय इंद्रमणि बड़ोंनी जी की आज 96 जयंती पर घंटाघर स्तिथ पर स्थित उनकी प्रतिमा पर गन्दगी का अंभार हो गया है | नगर निगम देहरादून और संस्कृति विभाग की जो व्यवस्था है वह एक तरह से पहाड़ के गाँधी का अपमान है | सरकार और शासन के नाक के नीचे यह सब हो रहा है| सबसे ज्यादा शर्मसार की बात है कि नगर निगम देहरादून पूर्व से ही घंटाघर बडोनी जी की प्रतिमा के आसपास साफ सफाई में हमेशा लापरवाही बरतते हुए आया है |

नगर निगम परिक्षेत्र के अंतर्गत अजबपुर कला के अंतर्गत स्वर्गीय बड़ोंनी जी के नाम पर पार्क बना है | जो कि स्थानीय विधायक के संरक्षण में पार्क अतिक्रमण की चपेट में हैं, जिसमे जे. सी. पी., कई ट्रक, टेन्ट का सामान, शराब की खाली बोतले पड़ी रहती हैं |

जब मुख्य स्वास्थय अधिकारी नगर निगम डॉ कैलाश जोशी से उक्रांद महामंत्री ने फोन के माध्यम से साफ सफाई की व्यवस्था पर रोष प्रकट किया तो उन्होंने सफाई कराने का आश्वासन दिया| पार्क की दुर्दशा का संज्ञान उक्रांद महामंत्री सुनील ध्यानी द्वारा लिया गया व मुख्यमंत्री उत्तराखंड से लेकर नगर निगम मेयर सुनील उनियाल गामा को दो बार व प्रशासन को तीन बार ज्ञापन व वार्ता की लेकिन प्रतिमा के आसपास की व्यवस्था तथा अजबपुर कला पार्क की दुर्दशा पर कोई सुधार नहीं हुआ है| उन्होंने कहा कि इस प्रकार कि लापरवाही सरकार व चुने गए निमाइंदो द्वारा पहाड़ के गाँधी का अपमान हैं |

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %