देहरादून: बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत बी एस नेगी महिला पॉलिटेक्निक संस्थान नेमेधावी छात्राओं को 80 फ़ीसदी तक स्कॉलरशिप देने की घोषणा कीथी, इस मुहिम को कायमरखते हुए दिनांक 23 अक्टूबरको संस्थान में स्कॉलरशिप हेतु लिखित परीक्षा संपन्न करवाई गई। स्कॉलरशिपके लिए चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया गया। पहले राउंड मेंकुल 30 छात्राओंनेस्कॉलरशिप को क्वालीफाई किया ।योग्यता एवं प्रतिभाके आधार पर अभ्यर्थियोंका चयन किया गया। स्कॉलरशिप परीक्षा में भाग लेने वाली छात्राओं ने बताया कि कोविड – 19 के कारण एवं आर्थिक स्थिति से गुजर रही उनजैसी छात्राओंके लिएयह सुनहरा अवसर है, कहा कि स्कॉलरशिप मिलने से उनकी राह थोड़ी आसान होगीI
स्कॉलरशिपकोऑर्डिनेटर इंदरजीत कौर नेबताया कि जो छात्राएं स्कालरशिप परीक्षा नहीं दे पाईहै या स्कालरशिप अर्जित करना चाहती हैं, उन्हें निराश होने कि जरूरत नहीं है ।उन सभी छात्राओं के लिएखुशखबरी है किस्कॉलरशिप प्राप्त करने हेतु वे पॉलिटेक्निक संस्थान में संपर्क कर सकती हैंऔर दूसरे दौर की परीक्षा में भाग लेकर अपनी योग्यता से स्कालरशिप प्राप्त कर सकती हैं। स्कालरशिप के लिएदूसरे राउंड की परीक्षा दिनांक 29 अक्टूबरको कराई जायेगी।