बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत, बी एस नेगी महिला पॉलिटेक्निक में स्कॉलरशिप हेतु लिखित परीक्षा संपन्न

0 0
Read Time:1 Minute, 58 Second
देहरादून: बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत बी एस नेगी महिला पॉलिटेक्निक संस्थान ने मेधावी छात्राओं को 80 फ़ीसदी तक स्कॉलरशिप देने की घोषणा कीथी, इस मुहिम को कायमरखते हुए दिनांक 23 अक्टूबर को संस्थान में स्कॉलरशिप हेतु लिखित परीक्षा संपन्न करवाई गई। स्कॉलरशिप के लिए चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया गया। पहले राउंड में कुल 30 छात्राओं ने स्कॉलरशिप को क्वालीफाई किया । योग्यता एवं प्रतिभा के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया। स्कॉलरशिप परीक्षा में भाग लेने वाली छात्राओं ने बताया कि कोविड – 19 के कारण एवं आर्थिक स्थिति से गुजर रही उन जैसी छात्राओं के लिए यह सुनहरा अवसर है, कहा कि स्कॉलरशिप मिलने से उनकी राह थोड़ी आसान होगीI स्कॉलरशिपकोऑर्डिनेटर इंदरजीत कौर ने बताया कि जो छात्राएं स्कालरशिप परीक्षा नहीं दे पाई है या स्कालरशिप अर्जित करना चाहती हैं, उन्हें निराश होने कि जरूरत नहीं है । उन सभी छात्राओं के लिए खुशखबरी है कि स्कॉलरशिप प्राप्त करने हेतु वे पॉलिटेक्निक संस्थान में संपर्क कर सकती हैं और दूसरे दौर की परीक्षा में भाग लेकर अपनी योग्यता से स्कालरशिप प्राप्त कर सकती हैं । स्कालरशिप के लिए दूसरे राउंड की परीक्षा दिनांक 29 अक्टूबरको कराई जायेगी।

 

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %