दुग्ध उत्पादन को लेकर सात दिवसीय प्रशिक्षिण शिविर प्रारंभ

0 0
Read Time:2 Minute, 48 Second

कोटद्वारः नगर निगम की महापौर हेमलता नेगी एवं प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने सिद्धबली एजुकेशनल ग्रुप किशनपुरी के तत्वावधान में आयोजित दुग्ध विकास योजना के तहत संचालित सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कर दिया है।

वार्ड नं. 37 स्थित किशनपुरी में दुग्ध विकास योजना के तहत आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि दुग्ध विभाग के विभागीय अधिकारियों के द्वारा दुग्ध योजना के तहत चालीस महिला एवं पुरूषों को दुग्ध उत्पादन से सम्बधित प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिसमें दुग्ध उत्पादन की गुणवत्ता एवं क्षमता बढाने की बारीकियों सहित बैंकों से ऋण लेने की प्रक्रिया पर विशेष ध्यान केद्रित किया जायेगा।

कहा कि दुग्ध उत्पादन करने वाले बेरोजगार महिला एवं पुरूषों को बगैर ब्याज का एक लाख तक ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जायेगा।

पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि इस इस प्रकार की योजनाऐं सरकारों के द्वारा चलायी जाती रही है, कहा कि बेरोजगारो को इस प्रकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ उठाने की जरूरत है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब एवं बेरोजगार लोगों की आर्थिक स्थित बेहतर हो सके।

नगर निगम की महापौर ने भी प्रशिक्षण ले रहे महिला पुरूषों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाऐं देते हुए उत्कृष्ट प्रशिक्षण की अपेक्षा की।

इस मौके पर प्रशिक्षण के संचालक संजय द्विवेदी, जितेन्द्र सिंह रावत, पार्षद सुखपाल शाह, पूर्व प्रधान हरि सिंह रावत, राजेन्द्र चैहान, नरेन्द्र सिंह, महेश सहित प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %