हिमाचल सरकार ने जारी की अधिसूचना, आचार संहिता लगने से पहले 22 नायब तहसीलदार बने तहसीलदार

0 0
Read Time:3 Minute, 11 Second

शिमला: हिमाचल में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लगने से पहले राजस्व विभाग ने 10 से ज्यादा अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया गया है। विभागीय पदोन्नति कमेटी की सिफारिश पर 22 नायब तहसीलदार को प्रोमोट कर तहसीलदार, एक तहसीलदार को जिला राजस्व अधिकारी और अंडर ट्रांसफर चल रही एक राजस्व अधिकारी को तैनाती दी गई।

सरकार ने प्रोमोशन के बाद सिरमौर के लिए अंडर ट्रांसफर चल रही नीरजा शर्मा को सोलन का जिला राजस्व अधिकारी लगाया है। इन्हें एससीएसटी डिवेलपमेंट कारपोरेशन सोलन और तहसीलदार रिकवरी का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। तहसीलदार दहाहू सिरमौर चेतन चौहान को हाई कोर्ट में विचाराधीन मामले में आदेश आने तक एडहॉक आधार पर पदोन्नति देकर जिला राजस्व अधिकारी सिरमौर नाहन लगाया है। वहीं जो तहसीलदार बने हैं, उनमें नायब तहसीलदार लक्ष्मण सिंह, संदीप कुमार, शांता कुमार, सतेंद्र जीत, गिरीराज, रजत सेठी, नितेश ठाकुर, साजन, पूजा शर्मा, अनिल राणा, अभिषेक चौहान, जय सिंह, ललित कुमार, राधिका, रमेश कुमार, अजय कुमार, सुभाष कुमार, अनुज शर्मा, रेखा देवी, धर्मपाल, राकेश कुमार और हंसराज को तहसीलदार पदोन्नत किया गया है।

इसे लेकर प्रधान सचिव राजस्व डा. ओंकार शर्मा ने आदेश जारी कर दिए हैं। 106 जेबीटी बने टीजीटी शिमला। प्रदेश के स्कूलों में 106 जेबीटी को प्रोमोट कर टीजीटी नॉन मेडिकल बनाया गया है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से इस बारे में निर्देश जारी किए गए हैं।

इन सभी प्रोमोटी टीजीटी को 15 दिनों के भीतर तय किए गए स्कूलों में अपनी सेवाएं देनी होगी। इसके साथ ही 20 जेबीटी शिक्षक को टीजीटी मेडिकल के पदों पर प्रोमोट किया गया है। वहीं शिक्षा विभाग ने शास्त्री पोस्ट कोड 813 के पदों पर कमीशन आधार पर सिलेक्ट हुए अभ्यार्थियों को भी स्कूलों में नियुक्ति दे दी है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से इस बारे में निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें कुल 66 शास्त्री शिक्षकों को 15 दिनों के भीतर स्कूलों में अपनी ज्वाइनिंग देनी होगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %