वनों में आग से 1200 हेक्टयर भूमि खाक

1 0
Read Time:1 Minute, 34 Second


देहरादून: उत्तराखंड में वन अग्नि की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं राज्य सरकार हर स्तर पर वन अग्नि से निपटने के लिए सभी प्रयास में जुट गई है. इधर प्रदेश में बिगड़ते हालातों के हालातों को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत में केंद्र सरकार से दो हेलीकॉप्टर की मांग की है इधर राज्य सरकार की उच्च स्तरीय बैठक में भी वन अग्नि रोकने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय पर चर्चा की गई मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्य सचिव सचिव डीजीपी, प्रमुख वन संरक्षक समेत सभी जिलों के जिला अधिकारी की बैठक ली गई ।

प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने बताया कि प्रदेश में चिंताजनक स्थिति बनी है वनों में आग लगने की घटनाओं 24 घंटों में 40 घटनाएं सामने आई हैं जिनमें 62 हेक्टेयर नुक़सान हुआ है.. अब तक 1200 हेक्टेयर से ज्यादा वन भूमि ख़ाक हो चुकी है प्रमुख वन संरक्षक ने बताया कि सभी 1 अधिकारियों के छुट्टी पर रोक लगा दी गई है।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %