उल्टा पड़ा स्कूटी चोरी की रिपोर्ट लिखाने का दांव, लूटपाट के मामले में पहुंचे जेल
हरिद्वार: शराब के नशे में नाबालिग के साथ मारपीट कर मोबाईल छीनने के बाद स्कूटी चोरी की रिपोर्ट लिखवाने की कहानी जांच में झूठी निकलने पर रिपोर्ट कराने वाले दो युवकों को पुलिस ने धर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
युवकों ने स्कूटी चोरी की कहानी नाबालिग युवक को फंसाने लिए गढ़ी थी जो पुलिस जांच में पूरी तरह फर्जी निकली। रविवार की रात जगजीतपुर निवासी सचिन पुत्र मनीष ने पुलिस को सूचना दी कि वह अपने साथी गौरव राठी पुत्र यशपाल निवासी जगजीतपुर के साथ स्कूटी पर सिडकुल से जगजीतपुर आ रहा था। रास्ते में गुरूकुल तिराहे पर स्कूटी खड़ी कर दोनों पेशाब करने लगे।
इसी दौरान वहां आया एक लड़का स्कूटी चुराकर भाग गया। पुलिस ने स्कूटी चोरी का मुकद्मा दर्ज जांच शुरू की तो कहानी कुछ और निकली। कनखल थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी ने बताया कि विवेवना के दौरान सामने आया कि जिस नंबर की स्कूटी की तलाश की जा रही है उसे एक नाबालिग युवक द्वारा पथरी पुलिस को सौंपा गया है।
इस पर नाबालिग युवक से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि घटना वाले दिन वह हरिद्वार से अपने घर जा रहा था। गुरूकुल तिराहे के पास दो लोग खड़े थे जो शराब के नशे में थे। उन्होंने उसे रोकाकर नाम पता पूछा और डरा धमकाकर उसका मोबाईल फोन छीन लिया। जेब की तलाशी भी ली। पैसे नहीं मिलने पर मारपीट करने के लिए डंडे ढूंढने लगे।
पास ही एक स्कूटी खड़ी थी, जिसमें चाबी भी लगी थी। जान बचाने के लिए वह स्कूटी लेकर सीधे अपने घर पहुंच गया। घर जाकर परिजनों को पूरी बात बतायी। 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद थाना पथरी से दो पुलिसकर्मी उसके घर आए। उसने स्कूटी उनके सुपुर्द कर दी।
इसके बाद सचिन और गौरव राठी से अलग-अलग पूछताछ की गयी। दोनों ने असलियत उगल दी। उन्होंने बताया कि घटना वाले दिन दोनों स्कूटी से बहादराबाद गए थे। शाम को लौटते समय उन्होने रानीपुर झाल पर शराब पी। इसके बाद दोनो गुरूकुल तिराहे पर आए। इसी दौरान लड़के को पैदल आता देख उन्होंने उससे लूटपाट की योजना बनायी और उसे डरा धमकाकर उसका मोबाइल छीन लिया। पैसों के लिए उसकी जेबों की तलाशी भी ली।
लेकिन कुछ नहीं मिलने उसे मारने के लिए डण्डा ढंूढने लगे। इसी बीच मौका देखकर लड़का उनकी स्कूटी लेकर भाग गया। इस पर दोनों डर गए और छीना गया मोबाईल फोन पास ही छिपा दिया और अपने बचाव के लिए स्कूटी चोरी की कहानी बनाकर कनखल थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। थाना प्रभारी ने बताया दोनों युवक पहले भी लूटपाट के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं।
मामले का खुलासा व आरोपियों को गिरफ्तार वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी, एसएसआई राजेंद्र सिंह रावत, एसआई शंभू सिंह सजवाण, कांस्टेबल दीवान सिंह व दीपक चैधरी शामिल रहे।