130 बार वैष्णादेवी दर्शन कर चुके राजेंद्र गुप्ता पहुंचे हरिद्वार

0 0
Read Time:2 Minute, 57 Second

हरिद्वार: साईकिल से 130 बार माता वैष्णों देवी के दर्शन करने का रिकार्ड बना चुके बठिण्डा निवासी साईकिल यात्री राजेंद्र गुप्ता हरिद्वार पहुंचे। पिछले 32 साल से साईकिल से विभिन्न तीर्थो की यात्रा कर रहे राजेंद्र गुप्ता प्रत्येक यात्रा पूरी होने पर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार अवश्य आते हैं। राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि 32 साल पहले शुरू हुई धार्मिक यात्रा सिलिसिला अब भी अनवरत रूप से है।

32 सालों में देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित द्वारका, गोकुल धाम, वृन्दावन, अमरनाथ, वैष्णो देवी, ज्वालाजी, चिंतपूर्णी, मथुरा, उत्तराखण्ड के चारों धाम आदि की यात्रा के दौरान उन्होंने  5 लाख 75 हजार किलोमीटर की दूरी साईकिल से ही तय है। हरिद्वार से उन्हें विशेष लगाव है। यात्रा समाप्त कर वे गंगा स्नान के लिए हरिद्वार अवश्य आते हैं।

मां गंगा की कृपा से ही वे यात्रा जारी रख पाते हैं। उन्होंने बताया गंगा स्नान के पश्चात वे वापस बठिण्डा लौटेंगे और शिवरात्रि पर हरकी पैड़ी से ले जाए गए गंगा जल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे।

कुछ दिन विश्राम के बाद वे बाबा अमरनाथ की यात्रा पर निकल जाएंगे। बाबा अमरनाथ की यह उनकी 17वीं यात्रा होगी। यात्रा करने का उनका उद्देश्य समाज को आपसी भाईचारे व एकता का संदेश देना है। यात्रा के दौरान उन्हें लोगों का खूब सहयोग मिलता है। लोगों से मिलने वाले सहयोग व स्नहे से ही वे यात्रा सिलसिला जारी रखे हुए हैं।

राजेंद्र गुप्ता का स्वागत करते हुए व्यवसायी पंकज अरोड़ा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की अभिलाषा होती है कि वह अपने जीवन में किसी एक तीर्थ की यात्रा अवश्य करे। राजेंद्र गुप्ता भाग्यशाली हैं कि उन्हें 130 बार माता वैष्णों के दर्शन का अवसर मिला। पंकज अरोड़ा ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर साईकिल से लंबी दूरी तय करने के राजेंद्र गुप्ता जज्बे से युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %