हिमाचलः चट्टानें गिरने से आया मलबा, नेशनल हाइवे बीस घंटे रहा बंद

13
0 0
Read Time:2 Minute, 6 Second

रिकांगपिओ: जिला किन्नौर में सोमवार को फिर निचले व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश तथा पहाडिय़ों पर हिमपात शुरू हो गया है। रविवार को जिला के निचले व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बारिश तथा उपरी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद सोमवार सुबह मौसम सामान्य हो गया था परंतु सोमवार दोपहर बाद फिर अचानक मौसम ने करवट बदली जिससे जिला में फिर से बारिश शुरू हो गई है। रविवार को जिला में हुई भारी बारिश के कारण टिंकू नाला, भगत नाला और नेसांग झूला के समीप पहाडिय़ों से भारी चट्टानें गिरने के कारण अवरुद्ध हुआ राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 सोमवार दोपहर बाद लगभग 20 घंटे बाद बहाल कर दिया गया। जिससे वाहन चालकों सहित पर्यटकों ने राहत की सांस ली है।

किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण कई पहाडिय़ों से पत्थरों के गिरने का सिलसिला देखा गया, जिसके चलते जगह-जगह एनएच-5 अवरुद्ध हो गया था जिससे हिमाचल परिवहन निगम की तीन बसें और कई निजी वाहन विभिन्न स्थानों पर फंसे रहे। जिस कारण कई यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था, परंतु मार्ग के बहाल होते ही यात्रियों ने राहत की सांस ली। किन्नौर प्रशासन ने भी जिला के जिन क्षेत्रों में मौसम की विपरीत स्थिति देखी जा रही है उन क्षेत्रों में लगातार नजर रखी जा रही है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %