हिमाचल प्रदेश : कांगड़ा में भारी बारिश ने लील दी दो लोगों की जिंदगी
धर्मशाला: कांगड़ा जिला में बीते 24 घंटों से हो रही भारी बारिश से जहां निजी व सार्वजनिक सम्पति को भारी नुकसान हुआ है। वहीं जिला में अब तक एक बच्चे सहित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही जल शक्ति विभाग में कार्यरत एक अधिकारी और उसकी पत्नी सुलह के कुजेंशवर महादेव के समीप ब्यास नदी में फंस गए हैं जिन्हें रेस्क्यू करने के लिए पुलिस व अन्य बचाव दल की टीम घटनास्थल पर पंहुच गई है।
ब्यास नदी के तेज बहाव में फंसे आईपीएच अधिकारी की पहचान निट्टू राम सुपुत्र मस्त राम तहसील जयसिंहपुर, लंबांगांव के पंडेर गांव तथा उनकी धर्मपत्नी निशा देवी के रूप में हुई है। जिला में बीती रात हुई भारी बारिश के कारण शाहपुर पुलिस थाना के तहत गोरदा गांव में कच्चे मकान के गिर जाने से एक नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।
एसपी कांगड़ा डा. खुशहाल शर्मा ने बताया कि यह घटना शनिवार सुबह करीब छह बजे की है। पुलिस थाना शाहपुर को मकान ढहने और उसमें बच्चे के फंसे होने की सूचना स्थानीय पंचायत प्रधान ने दी। हादसे की सूचना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पंहुची और मलबे में फंसे नौ वर्षीय बच्चे आयुष कुमार पुत्र नसीब कुमार को मलबे से निकालकर सिविल अस्पताल शाहपुर लाया गया लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर एक अन्य हादसे में पुलिस चौकी धीरा के तहत ग्राम पंचायत कुहाणा के लाहड़ गांव में एक डंगे के गिर जाने से उसकी चपेट में एक व्यक्ति आ गया जिसकी मौका पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बाल मुकुंद पुत्र कन्हैया लाल निवासी लाहड़ तहसील धीरा के रूप में हुई है। वहीं इस घटना में उसकी पत्नी सिन्धू देवी को मामूली चोटें आई हैं।