शिमलार: चलती बस में आई तकनीकी खामीए खाई में लुढ़कने से बची
शिमला: राजधानी शिमला में बुधवार सुबह एचआरटीसी बस हादसे का शिकार हुई। तकनीकी खामी आने से एचआरटीसी की बस असंतुलित होकर पैराफिट से टकराई और गहरी खाई में लुढ़कने से बच गई। हादसे के वक्त बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। हालांकि किसी को चोट नहीं आई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार एचआरटीसी की यह बस नालहटी से शिमला की तरफ आ रही थी कि सुबह करीब सात बजे टूटू के पास स्टेयरिंग और टायर को नियंत्रित करने वाले ड्रैग लिंक के टूटने से नियंत्रण से बाहर हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे वाली जगह सड़क काफी खुली थी और बस खाई से सटे पैराफिट से टकरा गई। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद बस में सवार यात्री दूसरी बस से शिमला रवाना हुए।
एचआरटीसी शिमला के यातायात प्रबंधक अनिल शर्मा ने बताया कि बस में सवार किसी भी यात्री को चोटें नहीं आई हैं और बस भी सुरक्षित है। प्रारंभिक तफ्तीश में चलती बस के ड्रैग लिंक में तकनीकी खामी पाई गई है। इसे गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस घटना की तकनीकी जांच कराई जाएगी।