मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी जिलों के उपायुक्तों को दिए निर्दे, 24 घंटे में बहाल करो सडक़-बिजली-पानी

0 0
Read Time:2 Minute, 15 Second

शिमला: सिरमौर दौरे पर होने के बावजूद शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने फील्ड से ही सभी जिलों के उपायुक्तों से बारिश से हुए जान-माल के नुकसान का जायजा लिया और 24 घंटे के भीतर सडक़, बिजली और पानी की व्यवस्था बहाल करने के आदेश दिए। सिरमौर के सराहां से इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का इंतजाम किया गया था। मुख्यमंत्री ने बरसात और बाढ़ की वजह से जान गवाने वाले परिवारों के लिए पर्याप्त सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए और व्यवस्था बहाल करने के लिए जो भी करना पड़े सरकारी विभागों को करने के लिए कहा।

आपदा राहत के तहत इससे पहले 232 करोड़ सभी जिलों को जारी हो चुके हैं। इससे पहले दिन को शिमला में मुख्य सचिव आरडी धीमान ने आपदा राहत का जायजा लेने के लिए अफसरों के साथ बैठक की। दिन के समय तक दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में 742 रोड बंद थे। 2000 बिजली ट्रांसफार्मर ठप थे। 172 वाटर सप्लाई स्कीम में खराब थी।

मुख्य सचिव ने पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति विभाग और बिजली बोर्ड को युद्ध स्तर पर काम करने के लिए कहा और सभी उपायुक्तों को यह निर्देश दिए गए कि जो भी नुकसान हुआ है, उसकी वीडियोग्राफी की जाए। प्रभावित लोगों के लिए कैंप लगाने के निर्देश भी दिए गए और उन्हें वहां सभी जरूरी सामान उपलब्ध करवाने को कहा गया। मुख्य सचिव के निर्देश पर पर्यटन विभाग ने भी पर्यटकों के लिए अलग से एडवाइजरी जारी की है। हिमाचल में पहुंच चुके पर्यटकों को नदी या नालों के किनारे न जाने को कहा गया है ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %