बस अड्डे पर चालकों-परिचालकों के ठहरने के लिए विशेष इंतजाम
Raveena kumari September 30, 2023
0
0
Read Time:1 Minute, 5 Second
कुल्लू: एचआरटीसी कुल्लू के बस अड्डा में चालक और परिचालक के लिए ठहरने को लेकर उचित व्यवस्था की गई है। यहां पर चालक और परिचालक को विश्राम करने के लिए कक्ष में 15-15 की क्षमता के बेड स्थापित किए गए हैं। विश्राम कक्ष में चालकों और परिचालकों को बेहतरीन सुविधाएं दी जा रही है।
यहां पर कुल्लू के अलावा अन्य जिलों के भी चालक और परिचालक विश्राम कक्ष में सुविधा का लाभ प्राप्त कर रहे हैं । बस अड्डा प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि डीडीएम कुल्लू डीके नारंग के दिशा-निर्देशों के तहत बस अड्डा में तमाम तरह की सुविधाओं से सुसज्जित है। यहां पर टॉयलेट पेयजल कैंटीन सहित अन्य तमाम तरह की सुविधा में प्रदान की जा रही है।