निर्माण के जरिए पर्यावरण जागरूता अभियान के विजेताओं को किया सम्मानित

0 0
Read Time:2 Minute, 30 Second


मंडी:  इंडियन इंस्टीच्यूट आफ आर्टिटेक्ट के हिमाचल चेप्टर द्वारा स्कूल आफ आर्टिटेक्ट कांगड़ा के संयुक्त तत्वाधान में दो सप्ताह तक चले पर्यावरण जागरूता अभियान के विजेताओं को समापन पर अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में 300 के लगभग अतिथि आनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से शामिल हुए।

इस मौके पर आर्टिटेक्ट नंद लाल चंदेल जो इंडियन इंस्टीच्यूट हिमाचल चेप्टर के चेयरमैन हैं मुख्य तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर निदेशक एवं प्रधानाचार्य राजीव गांधी इंजीनियरिंग कालेज कांगड़ा डॉ पीपी शर्मा ने  मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया। इस मौके पर चार प्रजातियों के 100 पौधों का रोपण भी किया गया।

इस दो सप्ताह के अभियान के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं जिनमें कविता रचना, वाद विवाद, पोस्टर मेकिंग, शॉर्ट विडियो मेकिंग आदि के विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आर्टिटेक्ट वर्ग ने हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों के मुताबिक निर्माण कार्यों, पर्यावरण मित्र निर्माण शैली, पहाड़ी शैली के अनुरूप निर्माण सामग्री व कार्य व मौसम को मदेनजर रखते हुए ही भवनों के निर्माण को तरजीह देने का एक मसौदा तैयार करके उसे अपनाने की प्रक्रिया हेतु कार्यवाही करने पर जोर दिया।

साथ ही प्रदेश के अनुरूप ही निर्माण को बढ़ावा देने में आर्टिटेक्ट वर्ग की भूमिका को अहम करार देते हुए इस जोर देकर काम करने का आह्वान भी किया। इस दो सप्ताह के जागरूकता अभियान में डॉ सतीश कटवाल के अमूल्य सहयोग को भी सराहा गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %