जयराम ठाकुर ने बल्ह में किए 54 करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास
शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को बल्ह विधानसभा क्षेत्र के कंसा मैदान में हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह की अध्यक्षता की। इस मौके पर उन्होंने बल्ह विधानसभा क्षेत्र में 54.56 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए।
मुख्यमंत्री ने 4.31 करोड़ रुपये की लागत से स्तरोन्नत लूणापानी से सैण सड़क, 1.17 करोड़ रुपये की लागत से पैड़ी से धड़वाहन सड़क, 92 लाख रुपये की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना गाती नागचला की रि-मॉडलिग, नगर पंचायत रिवालसर में 11.29 करोड़ रुपये की लागत से रिवालसर शहर के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना का लोकार्पण तथा नेरचौक में विद्युत मंडल कार्यालय का शुभारम्भ किया।
उन्होंने 21.04 करोड़ रुपये लागत से जरलू में बनने वाली फल एवं सब्जी उप-मंडी, 8.32 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सकरोहा नैना माता मंदिर-पीपली-नदौल-कौसाला-मलवाणा सड़क, 6.01 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली लखवाण-डहणू-वनशोट-रठोल-अन्दरेटा-मैरामसीत सड़क तथा 1.50 करोड़ रुपये की लागत की ग्राम पंचायत कसारला में बधौण गांव तथा आसपास के क्षेत्रों के लिए जलापूर्ति योजनाओं के स्रोत संवर्धन का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बल्ह विधानसभा क्षेत्र में गत साढ़े चार वर्षों के दौरान नेरचौक में अटल चिकित्सा विश्वविद्यालय खोला गया और बल्ह क्षेत्र में 11 करोड़ रुपये से लघु सचिवालय का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 5 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय महाविद्यालय रिवालसर का भवन निर्मित किया गया है तथा क्षेत्र में सड़कों व पुलों आदि के निर्माण पर लगभग 101 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि 9.11 करोड़ रुपये की लागत से आमला गलू-गडयातर सड़क, 5 करोड़ रुपये की लागत से गलमा खड्ड पर पुल तथा 3 करोड़ रुपये की लागत से रोपड़ी-खुडडी सड़क निर्मित की गई। उन्होंने कहा कि एक करोड़ रुपये की लागत से रिवालसर में विद्युत उप मंडल भवन का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिवालसर को नागरिक अस्पताल का दर्जा दिया गया है तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गागल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत किया गया है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत बल्ह विधानसभा क्षेत्र में 18 पेयजल एवं 7 अन्य योजनाओं पर 179.44 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 16.31 करोड़ रुपये के व्यय से मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट चक्कर का निर्माण किया गया हैं। बागवानी क्षेत्र में 2.25 करोड़ रुपये का उपदान प्रदान किया गया तथा उद्योग क्षेत्र में 25.68 करोड़ रुपये के ऋण व उपदान प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बल्ह क्षेत्र में लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत से ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे का निर्माण किया जाएगा। इसके बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर सृजित होंगे।