गोपेश्वर ब्लू ने एनएससीए को 114 रनों से हरा अपने नाम की ट्राफी
गोपेश्वर: पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन चमोली की ओर से गौचर में आयोजित सीनियर जिला क्रिकेट लीग का बुधवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें गोपेश्वर ब्लू ने एनएससीए गौचर को 144 रनों से पराजित कर ट्राफी अपने नाम की।
बुधवार को खेले गये फाइनल मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोपेश्वर ब्लू की टीम ने निर्धारित 50 ओवर की समाप्ति पर नौ विकेट के नुकसान पर 277 रनों का स्कोर बनाया जिसमें दिपशिखर ने 74 मयंक 36 कुनाल ने 35 रनों का योगदान दिया गोचर की तरफ से चेतन रतुडी ने तीन विकेट लिए गरीश ओर जय प्रकाश ने दो-दो विकेट लिए।
एनएससीए गोचर ने 33.3 ओवर में 163 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई जिसमें गोचर की तरफ से गिरीश रतुडी ने दो छक्के और तीन चोको की मदद से 27 रन बनाए, विनय रावत ने 34 रन बनाए। गोपेश्वर के मयंक को मेन अफ द मैच चुना गया। बेस्ट बाॅलर चेतन रतुडी, बेस्ट बेट्स मेन अशोक, मेन अफ द सिरीज गिरीश रतुडी को दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक बदरीनाथ राजेन्द्र भंडारी, विशिष्ट अतिथि जीत सिंह रावत अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी गौचर ने विजेता तथा उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन चमोली जिले के सचिव नरेन्द्र शाह, सुरज रावत, बिनोद नेगी, मुकेश नेगी आदि मौजूद थे।