यूथ कांग्रेसियों ने नगर आयुक्त का किया घेराव

16
0 0
Read Time:1 Minute, 46 Second

हल्द्वानी: यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आवारा पशुओं के कारण हो रहे हादसों के विरोध में नगर आयुक्त का घेराव किया हैं। उन्होंने शहरवासियों को शीघ्र आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है।

यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ता बुधवार को नगर निगम पहुंचे और नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का घेराव किया। उनका कहना था कि शहर में आवारा पशु मुख्य मार्ग के साथ ही गली-मोहल्लों में झुंड बनाकर घूम रहे हैं। ऐसे में आवारा पशुओं में संघर्ष होने पर स्थिति और खराब हो रही है, इसके कारण तमाम लोग चोटिल हो गये हैं और कुछ ने तो जान तक गवां दी है।

उन्होंने निगम प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए आवारा पशुओं के कारण चोटिल होने वाले लोगों को राहत के तौर पर मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने शीघ्र ही आवारा पशुओं के लिए गौशाला निर्माण करने की मांग की है।

घेराव करने वालों में राधा आर्या, संदीप भैसोड़ा, मोकिन सैफी, मीमांश आर्या, सचिन राठौर, सुमित कुमार, अभिनाश रंधावा, मोनू चैहान, मयंक गोस्वामी, आशु बाल्मीकि, अर्जुन बाल्मीकि, करन सिंह आदि शामिल रहें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed