सड़क हादसे में युवक की मौत, एक घायल

हिमाचल: जिला कुल्लू के रामशिला जिया फोरलेन मार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है।
हादसा तलोगी गांव के समीप मंगलवार को उस दौरान हुआ जब बाइक एचपी 34 बी 6035 पर सवार होकर 2 युवक रामशिला जिया सड़क मार्ग पर जा रहे थे। बाइक जब तलोगी के समीप पहुंचा तो बाइक चालक बाइक से अपना नियंत्रण खो बैठा व बाइक हादसे का शिकार हो गई।
सड़क हादसे में घायल हुए युवकों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टर द्वारा एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई व दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि मृतक युवक की पहचान शुभम निवासी चलाह लगघाटी कुल्लू के शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायल सुनील निवासी कड़ीगचा लगघाटी जिला कुल्लू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा सभी पहलुओं को सामने रख कर जांच कर रही है।