होटल भागीरथी आवास का योगी कल करेंगे उद्घाटन

0 0
Read Time:2 Minute, 7 Second

हरिद्वार: हरिद्वार में उत्तर प्रदेश के आलीशान भागीरथी पर्यटन आवास का 5 मई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन करेंगे।

भागीरथ पर्यटक आवास में लगी पेंटिंग्स में हिन्दू धर्म की संस्कृति को दर्शाया गया है। इन पेंटिंग्स को ललित कला अकादमी से खरीदा गया है। इसके पीछे मुख्य उद्देश्य अपनी संस्कृति को दर्शाना है। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भागीरथी पर्यटन आवास के उद्घाटन के मौके पर मौजूद रहेंगे।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। दरअसल त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्रित्वकाल में ही यह समझौता हुआ था। इसी के साथ हरिद्वार के प्रमुख साधु.संत भागीरथी पर्यटक आवास के उद्घाटन में सम्मिलित होंगे जिसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार को दी गई है।

गौरतलब है कि होटल भागीरथी आवास में 100 कमरे हैं। इनमें 88 कमरे डीलक्स और 12 कमरे सुइट वीआईपी रूम हैं। इसी के साथ पर्यटक आवास में सेंट्रलाइज्ड एसी, 3 सपजि, रेस्टोरेंट और दो बैंक्वेट हॉल की सुविधा है। इसमें एक बैंक्वेट हॉल में 100 लोगों की गैदरिंग कैपेसिटी और दूसरे बैंक्वेट हॉल में डेढ़ सौ लोगों की गैदरिंग की कैपेसिटी है। होटल के साथ ही एक छोटा सा मंदिर भी बनाया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %