राज्य सूचना आयुक्त बनाए गए योगेश भट्ट, अधिसूचना जारी

0 0
Read Time:1 Minute, 54 Second

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट को राज्य सूचना आयुक्त बनाया है। राज्यपाल से स्वीकृति के बाद अधिसूचना जारी कर दी गई है।

शासन के सचिव (प्रभारी ) सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय की ओर से 25 नवम्बर को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 15 की उपधारा (3) के अन्तर्गत प्राप्त शक्तियों के अधीन राज्यपाल, योगेश भट्ट, निवासी-112, बैंक कालोनी, अजबपुर कला देहरादून को राज्य सूचना आयुक्त के पद पर सहर्ष नियुक्त किया जाता है। यह नियुक्ति अधिनियम की धारा 15 की उपधारा (6) के अधीन योगेश भट्ट के कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी।

अधिसूचना 24 अक्टूबर 2019 के अनुरूप योगेश भट्ट कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 03 वर्ष की अवधि तक बने रहेंगे। राज्य सूचना आयुक्त को संदेय वेतन और भत्ते एवं सेवा के अन्य निर्बन्धन और शर्तें कार्मिक, 24 अक्टूबर, 2019 के अधीन होगी।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनी चयन समिति ने शासन को प्राप्त आवेदनों के आधार पर उनका चयन किया है। समिति में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कैबिनेट मंत्री चन्दनराम दास शामिल हैं। योगेश भट्ट उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में भी काफी सक्रिय रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %