यशपाल आर्य ने नेता प्रतिपक्ष का पदभार ग्रहण किया

neta-partip_805_H@@IGHT_418_W@@IDTH_600
0 0
Read Time:2 Minute, 30 Second

देहरादून: नव नियुक्त नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सोमवार को विधानसभा में विधिवत नेता प्रतिपक्ष का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,अध्यक्ष करन माहरा और उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि वह विधानसभा में जनता की आवाज को उठाने का काम करेंगे। इसके साथ ही जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों को भी गंभीरता से सदन में रखेंगे। उन्होंने कांग्रेस के नाराज विधायकों और गुटबाजी को लेकर साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा कि वे सजग प्रहरी के रूप में जन मुद्दों को पूरी सजगता के साथ उठाने का काम करेंगे। कांग्रेस सरकार को सड़क से लेकर सदन तक घेरने की रणनीति पर काम करेगी।

इसके बाद यशपाल आर्य कचहरी स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापडी, विधायक ममता राकेश, श्री फुरकान अहमद, आदेश चैहान, मनोज तिवारी, गोपाल राणा, खुशहाल सिंह अधिकारी, सुमित हृदयेश, अनुपमा रावत,विरेन्द्र कुमार जाति,रवि बहादुर उपस्थित रहे।

मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया कि तिलक राज बेहड,राजेन्द्र सिंह भण्डारी अस्वस्थ होने के कारण पदभार ग्रहण कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए जबकि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी के क्षेत्र में सड़क हादसा होने और विक्रम सिंह नेगी का पारिवारिक समारोह में व्यस्तता के चलते कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %