बस की टक्कर से घायल हथिनी ने तोड़ा दम, वन विभाग में हड़कंप
हल्द्वानी: बुधवार को रुद्रपुर मार्ग के बेलबाबा मंदिर के समीप हरियाणा रोडवेज की बस ने हाथी को जोरदार टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल मादा हाथी ने दम तोड़ दिया है। वन विभाग की टीम ने पूरे दिन हाथी का उपचार किया। लेकिन उसे को बचाया नहीं जा सका। हाथी की मौत के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वन विभाग रोडवेज बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई करने जा रहा है। डीएफओ तराई केंद्रीय वन प्रभाग उमेश तिवारी ने बताया कि हाथी के उपचार के लिए रामनगर से वन विभाग की टीम पहुंची हुई थी। हाथी को जोरशोर से उपचार चल रहा था। डॉक्टरों की टीम ने उसे बचाने की भरपूर कोशिश की। अफसोस है कि उसको बचाया नहीं जा सका। हाथी के शव का पोस्टमार्टम के बाद उसकी आगे की कार्रवाई की जा रही है।
डीएफओ उमेश तिवारी ने बताया कि वन विभाग के डॉक्टरों की टीम ने मादा हाथी को बचाने का हर संभव प्रयास किया। मगर उसको घातक अंदरूनी चोट लगी थी। इस कारण उपचार का कोई फायदा नहीं हुआ और हथिनी ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि बुधवार को हाथियों का झुंड बेलबाबा मंदिर के पास जंगल से रोड को पार कर रहा था। इस दौरान पीछे चल रही मादा हाथी को हल्द्वानी से हरियाणा जा रही हरियाणा रोडवेज की बस ने जोरदार टक्कर मार दी थी। वन विभाग बस के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रहा है।