कालीचौड़ मंदिर में दर्शन कर मुख्यमंत्री धामी ने की पूजा अर्चना
Raveena kumari July 8, 2022
Read Time:54 Second
हल्द्वानी: रुड़की जाने से पहले राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गौलापार स्थित कालीचौड़ मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की और राज्य के समृद्धि की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी के साथ पार्टी की तमाम पदाधिकारी और गौलापार क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कालीचौड़ मंदिर आस्था का बहुत बड़ा केंद्र है। ऐसे में आज मंदिर आकर उन्हें काफी शांति महसूस हुई। उन्होंने यहां पहुंचकर राज्य की सुख समृद्धि की कामना कर रुड़की को रवाना हो गए।