विश्व पर्यटन दिवस : केंद्रीय विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग ने निकाली हेरिटेज ट्रेल
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग द्वारा मनाए जा रहे विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर आयोजित सप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के तीसरे दिन शनिवार को विभाग के छात्रों व शोधार्थियों द्वारा धर्मशाला शहर में हेरिटेज ट्रेल का अयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों ने शहर की 12 ऐतिहासिक धरोहरों तक पर्यटन जागरूकता रैली निकाली व प्रत्येक धरोहर के इतिहास व महत्त्व को बताया। ट्रेल को केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसके बाद हेरिटेज ट्रेल विश्वविद्यालय परिसर से युद्ध स्मारक, खन्ना क्लिनिक, जोधा मल सराय, पुलिस स्टेशन, पोस्ट ऑफिस, ओल्ड आईजी ऑफिस, डिग्री कॉलेज होते हुए बॉयज स्कूल धर्मशाला में खत्म हुई।
पर्यटन की दृष्टि से बनाए जाएं नए ‘हेरिटेज सर्किट’: कुलपति
कुलपति ने छात्रों और शोधार्थियों को इस मौके पर शुभकामनाएं देते हुए पर्यटन की दृष्टि से नए ‘हेरिटेज सर्किट’ बनाने का जिक्र किया। पर्यटन विभाग के डीन डॉ आशीष नाग ने कहा कि हमारी धरोहरें हमारा सम्मान है और इनको हमें अगली पीढ़ी तक लेकर जाना है।