विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निकाली रैली,बताई महत्ता
नैनीताल: विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल के अवसर पर मुख्यालय में तल्लीतल से मॉल रोड होते हुए बीडी पांडे जिला चिकित्सालय तक जागरूकता रैली निकाली गई तथा यहां मानव स्वास्थ्य के लिए धरती के स्वास्थ्य की महत्ता पर संगोष्ठी आयोजित की गयी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पर्यावरणविद् डॉ. अजय रावत की मौजूदगी में मुख्यालय स्थित डॉ. रघुनंदन सिंह टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी के महानिदेशक बीपी पांडे ने भारतीय वैदिक ग्रंथों में वर्णित श्लोकों के माध्यम से बताया कि देश की पुरातन संस्कृति में मानव को प्रकृति एवं पर्यावरण और पंच महाभूतों को ईश्वरतुल्य बताते हुए उनकी रक्षा एवं समुचित सदुपयोग करने, दूषित न करने का मंत्र दिया गया है। नगर स्थित नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों अंजली कुमारी व विजेंद्र कुमार ने अपने विचार रखे।